Jalandhar : सिटी स्टेशन के बाहर मंजर देख हर कोई हैरान, खड़े हो रहे सवाल
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 09:53 AM (IST)
जालंधर (पुनीत): सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर बनाई गई सड़क कुछ ही दिनों में बुरी तरह से बिखर गई, जोकि कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है। यहां आधी सड़क पर इंटरलाकिंग टाइलें लगाई गई थी, जबकि आधी सड़क अधूरी पड़ी थी। सड़क पर चारों तरफ बजरी के बिखरने के कारण दो-पहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे है।
अश्विनी शर्मा बावा ने बताया कि सड़क बने 1 सप्ताह भी नहीं हुआ और सड़क का बिखरना क्वालिटी पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को इस प्रति ध्यान देना चाहिए और भविष्य में बढ़िया ढंग से काम करवाना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

