प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स पर निगम टीम ने कसा शिकंजा, 3 संपत्तियां सील
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:25 AM (IST)
जालंधर (खुराना) : निगम टीम ने बस्ती अड्डा मार्कीट और कपूरथला रोड क्षेत्र में 3 प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों की संपत्तियों को सील किया। सुपरिटैंडैंट महीप सरीन और राजीव ऋषि ने बताया कि निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के निर्देशों पर आने वाले दिनों में भी सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी क्योंकि अब निगम के पास सभी डिफॉल्टर्स का पूरा डाटा उपलब्ध है। इस दौरान इंस्पैक्टर हौंसला प्रसाद भी मौजूद थे ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

