गोरा पर हमला करने वाले गैं''गस्टर पर 1 लाख रुपए का ईनाम, जांच में जुटी पुलिस टीमें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:02 PM (IST)
फिल्लौर (भाखड़ी) : अटवाल हाऊस कालोनी के एम.डी. गोरा पर गोलियां चलाने के मामले में आरोपी गैंगस्टर राहुल जो गोरा पर हमला करने कनाडा से यहां विशेष तौर पर आया था, घटना के 2 सप्ताह बीत जाने के बावजूद आरोपी को पुलिस गरफ्तार नहीं कर पाई। आखिर गोरा ने आरोपी की जानकारी देने वाले व्यक्ति के लिए एक लाख रुपए नकद ईनाम रख दिया। डी.एस.पी. बल ने कहा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमें उनके पीछे लगी हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अटवाल हाऊस कालोनी के एम.डी. मनदीप सिंह गोरा ने पत्रकार सम्मेलन में ऐलान किया कि कनाडा से आए गैंगस्टर रतिश उर्फ राहुल 18 अक्तूबर को शाम साढ़े 5 बजे अपने साथी के साथ उनके दफ्तर के बाहर आकर उन पर गोलीयां चला कर फरार हो गया। घटना के 2 सप्ताह बीत जाने के बावजूद आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। अब तक जो जानकारी प्राप्त हुई है, आरोपी गैंगस्टार राहुल के संबंध एक बड़े गैंग के साथ हैं जिसके चलते उन्हें मारने के लिए गैंगस्टर राहुल को विदेशी गलोक पिस्टल दिया गया था।

आरोपी के पकड़े न जाने के चलते हर वक्त वह डर के साए में जिंदगी जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि वह कारोबारी है आज उनके हालात ये हो चुके हैं कि वह अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए 7 हथियारबंद गनमैनों के साथ निकलते हैं। उन्हें डर लगा रहता है कि उन पर दोबारा गैंगस्टर हमला न कर दे। गोरा ने घोषणा कर दी कि जो भी कोई गेंगस्टर राहुल के संबंध में पुलिस को जानकारी देगा, उसे वह 1 लाख रुपए नकद ईनाम देंगे और उसका नाम भी गुप्त रखेंगे।
दूसरी तरफ डी.एस.पी. सरवन सिंह बल ने कहा कि गैंगस्टर राहुल और उसका साथ देने वाले लोगों को पकड़ने के लिए एस.एस.पी. जालंधर द्वारा 3 पुलिस टीमें बनाई गई हैं जिसमें फिल्लौर पुलिस के साथ सी.आई.ए. जालंधर देहाती और क्राइम स्टाफ की टीमें हैं। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

