जालंधर में रफ्तार का कहर! कारोबारी बेटे की हरकत से बाल-बाल बचे 3 दोस्त
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:23 AM (IST)
जालंधर: जालंधर में खौफनाक एक्सीडैंट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कारोबारी के बेटे ने तेज रफ्तार दौरान 3 दोस्तों की जान भी खतरे में डाल दी, जब अचानक लगाई हैंडब्रेक से कार बेकाबू हो गई। दरअसल घटना को लेकर दिल देहला देने वाली VIDEO सामने आया है, जिसमें बेकाबू कार दूसरी कार को टक्कर मारती नजर आ रही है। कार किसी कारोबारी की बताई जा रही है, जिसे उसका बेटा चला रहा था। गाड़ी में उसके साथ उसके दोस्त भी मौजूद बताए जा रहे हैं, जिनकी जान को भी कारोबारी के बेटे ने जोखिम में डाल दिया।

