जालंधरः लूट की वारदातों की सुलझी गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार, घर पर तैयार करते थे अवैध हथियार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 05:16 PM (IST)

जालंधरः देहाती और शहरी एरिया में लूट की वारदातों की गुत्थी को देहात पुलिस ने सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि 3 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। अमरदीप सिंह, रोहित और मंगल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कई लूट की वारदातें ट्रेस हुई है। 

जांच में सामने आया है कि आरोपी देसी गट्टे तैयार करते हैं, जिसकी जांच की जा रही है कि अब तक वह कितने देसी गट्टे तैयार किए है। जिसमें दाशिनमंदा पेट्रोल पंप पर 25 हजार की लूट के दौरान फायरिंग की थी। आरोपियों पर कोई पुराना क्रिमिनल रिकार्ड सामने नहीं आया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी देसी कट्टा तैयार करते थे। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी घर में अवैध पिस्तौल तैयार करते थे, जिसको लेकर जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News