जालंधर में खुलने जा रहे नए अस्पताल की बिल्डिंग सील, जानें हैरान कर देने वाली वजह

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:36 AM (IST)

जालंधर (खुराना) : पॉश कॉलोनी न्यू जवाहर नगर में नए खुलने जा रहे एक मैटरनिटी एंड चाइल्डकेयर Cloud 9 अस्पताल को नगर निगम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई कॉलोनी निवासियों की शिकायत पर की गई, जिन्होंने मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि से मुलाकात कर बताया था कि अस्पताल की बिल्डिंग में पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिससे आने वाले दिनों में पूरे इलाके में ट्रैफिक और पार्किंग की गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है।

शिकायत के बाद नगर निगम कमिश्नर ने बिल्डिंग शाखा को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एम.टी.पी. मेहरबान सिंह और ए.टी.पी. रविंद्र की अगुवाई में निगम की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण करने के बाद अस्पताल की बिल्डिंग को सील कर दिया। 

निगम अधिकारियों ने बताया कि भले ही इस बिल्डिंग का नक्शा अस्पताल के रूप में पास करवाया गया है लेकिन ग्राऊंड फ्लोर पर पार्किंग के लिए जो जगह दिखाई गई थी, वह मौके पर नहीं मिली। वहां निर्माण कार्य किया गया है, जो नियमों का उल्लंघन है। नगर निगम ने बिल्डिंग मालिकों को नोटिस जारी कर निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द बिल्डिंग के नक्शे और संबंधित दस्तावेज पेश करें, ताकि आगे की कार्रवाई तय की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila