ESI अस्पताल में अब जालंधर वासियों को मिलेगी ये सुविधा, हर वीरवार को...

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 10:37 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): कई महीनों के बाद ई.एस.आई. अस्पताल में एक बार फिर अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग की सुविधा शुरू हो गई है। डायरेक्टर ई.एस.आई. के निर्देशानुसार अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. ज्योति शर्मा एवं जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता की देखरेख में ई.एस.आई. के लाभार्थियों हेतु इस सुविधा की औपचारिक शुरुआत की गई।

डॉ. ज्योति शर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से ई.एस.आई. अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण रोगियों की अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग नही रही थी। उन्होंने बताया कि अब रेडियोलॉजिस्ट डॉ. जसमीत वालिया को इमपैनल किया गया है और वह हर वीरवार को ई.एस.आई. अस्पताल में रोगियों की अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग किया करेंगी। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश चोपड़ा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. सतिंदर कौर, डॉ. गुरप्रीत कौर तथा डॉ. संजीव उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News