जालंधर का अग्रवाल अस्पताल फिर विवादों में, सिक्योरिटी गार्ड से बेरहमी से मारपीट

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 07:27 PM (IST)

जालंधर: शहर का अग्रवाल अस्पताल एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गया है। इस बार मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर है, जहां अस्पताल के बाहर अस्पताल के ही एक कर्मचारी द्वारा पगड़ीधारी सिक्योरिटी गार्ड के साथ सरेआम मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपी कर्मचारी ने न सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड को बुरी तरह पीटा, बल्कि उसकी पगड़ी उतार दी और दाढ़ी भी खींची, जिससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी कर्मचारी खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करता है। मौके पर मौजूद लोगों के सामने यह पूरी घटना हुई, लेकिन कोई भी बीच-बचाव करता नजर नहीं आया।

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सिख तालमेल कमेटी ने इस घटना पर गहरा ऐतराज जताया है। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि यह सिर्फ मारपीट का मामला नहीं, बल्कि सिखों की धार्मिक पहचान का अपमान है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

वहीं दूसरी ओर, अग्रवाल अस्पताल के प्रबंधक ने इस विवाद से खुद को अलग करते हुए कहा है कि यह दोनों व्यक्तियों की आपसी रंजिश का मामला है और अस्पताल प्रबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, इस बयान के बाद भी अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अस्पताल परिसर में इस तरह की घटना कैसे हुई। वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News