Jalandhar : महिला नेत्री के पति और नगर निगम जेई के बीच पनपा विवाद, वायरल हुई आडियो

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 05:35 PM (IST)

जालंधर : शहर में एक बार फिर राजनीति और प्रशासन से जुड़ा विवाद सुर्खियों में आया है। नगर निगम के इंजीनियर (जेई) और शहर की एक महिला नेत्री के पति के बीच हुए विवाद से जुड़ा एक आडियो वायरल हो रहा है। मामला उस समय गरमाया, जब दोनों की फोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें महिला नेत्री का पति जेई के साथ अभद्र भाषा में बात करता सुना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार विवाद किसी कार्य से जुड़े एस्टीमेट को भेजने को लेकर हुआ। जेई का कहना है कि वह फाइल प्रक्रिया के अनुसार आगे भेजने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इसी दौरान महिला नेत्री के पति ने फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें गंदी गालियां निकाली। रिकॉर्डिंग में कथित रूप से महिला नेत्री के पति द्वारा कई बार गंदी गालियां दी गईं। जेई ने बार-बार उनसे कहा—“सर, प्लीज़ गालियां न निकालें। आप बात सलीके से करें।” लेकिन इसके बावजूद फोन पर मौजूद व्यक्ति लगातार गुस्से में ही बात करता रहा।

वहीं, नगर निगम कर्मचारियों के बीच भी इस घटना को लेकर काफी रोष है तथा कई कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है और इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। विवाद बढ़ने के बाद अब मामला सीनियर अधिकारियों तक जा पहुंचा है तथा अब देखना होगा कि इस पर अधिकारियों द्वार क्या कदम उठाया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News