जालंधर कैंट में दिनदहाड़े महिला गायब, CCTV फुटेज ने पुलिस की बढ़ाई उलझन

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 09:56 AM (IST)

पंजाब डेस्क : जालंधर कैंट के भीड़भाड़ वाले बाजार में एक महिला के रहस्यमयी ढंग से लापता होने से हड़कंप मच गया है। महिला अपनी बेटी के साथ खरीदारी करने आई थी, लेकिन कुछ ही देर में गायब हो गई। बेटी ने आरोप लगाया कि उसकी मां को सफेद रंग की कार सवार कुछ युवकों ने जबरन कार में बिठाकर अगवा कर लिया, जबकि पुलिस जांच में मामला पूरी तरह उलझा नजर आ रहा है।

police investigation

घटना कैंट बाजार की बताई जा रही है, जहां 35 वर्षीय महिला रोज़ी अपनी बेटी के साथ खरीदारी के लिए आई थी। बेटी के अनुसार, दोनों ने मिलकर एक पिज्जा लिया था, जिसके बाद मां ने उसे यह कहकर छोड़ दिया कि वह सब्जी लेने जा रही है। बेटी वहीं इंतजार कर रही थी कि तभी उसने देखा—कुछ युवक सफेद कार में आए, मां के मुंह पर कपड़ा लपेटा और उसे कार में खींचकर चर्च रोड की ओर भाग गए। लड़की के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही थाना कैंट के प्रभारी व डीएसपी मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच शुरू की। आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी महिला को जबरन ले जाने की घटना की पुष्टि नहीं की। दुकानदारों ने कहा कि यदि बाजार में ऐसा कुछ हुआ होता, तो जरूर शोर-शराबा सुनाई देता।

इसी बीच जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले तो स्थिति और उलझ गई। एक फुटेज में महिला खुद एक खाने-पीने की दुकान के पास से ई-रिक्शा में अकेले बैठकर चर्च रोड की ओर जाती दिखाई दे रही है। ऐसे में पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि क्या महिला ने जानबूझकर बेटी को वहीं छोड़ दिया, या फिर कोई और कारण है।

फिलहाल पुलिस ने बेटी से महिला के अन्य रिश्तेदारों के नंबर लेकर संपर्क किया है और परिवार को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। देर रात तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला था। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी और सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News