जालंधर में डॉक्टर को गोली मारने का मामला, बदमाशों की एक और CCTV फुटेज आई सामने
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 11:51 AM (IST)

जालंधर (वरुण) : अर्बन स्टेट फेज 2 में सुपर मार्केट के बाहर किडनी अस्पताल के डॉ. राहुल सूद को गोली मारने वाले बदमाश दोमोरिया पुल के बाद अब सोढल इलाके में घूमते दिखाई दे रहे हैं। यहां पर भी एक बाइक पर आरोपी ट्रिपल राइडिंग किए हुए थे। सूत्रों की माने तो पुलिस को उनके बाइक का नंबर भी क्लीयर हो गया है लेकिन वह फर्जी है या सही, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं जालंधर के ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी दोमोरिया पुलिस से किशनपुरा चौक, दोआबा चौक से सोढल रोड पर गए थे। पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों को पकड़ने में जांच में जुटी है। ह्यमून सोर्सिस, टैक्निकल टीमें अलग अलग एंगलों पर जांच कर रही है।
सूत्रों ने दावा किया है कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। बदमाश जालंधर के ही बताए जा रहे हैं। बता दें कि मंगलवार की रात जालंधर हाईट्स रहने वाले किडनी अस्पताल के डॉ. राहुल सूद जब अर्बन स्टेट फेज 2 में सुपर मार्केट से सामान लेकर अपनी गाड़ी के पास आए तो पहले से ही उनका पीछा करते हुए वहां पहुंचे 3 युवकों ने उन्हें उन्हीं की गाड़ी में जबरदस्ती डालने की कोशिश की। राहुल सूद ने उन्हें कैश व गोल्ड ले जाने की भी ऑफर की लेकिन आरोपी उन्हें गाड़ी में धकेलते रहे जिसके बाद राहुल सूद ने विरोध किया तो एक आरोपी ने गोली चला दी और फरार हो गए। गोली राहुल सूद के पैर पर लगी थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू करते हुए थाना सात में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here