जालंधर में बाढ़ की स्थिति को देखते रेल यातायात ठप्प, कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 10:06 PM (IST)

जालंधर (कशिश) : पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और कई ज़िले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। अब जालंधर में भी बाढ़ का खतरा गहराने लगा है। सतलुज नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गिदड़पिंडी–मखू रेलखंड पर बने पुल नंबर 84 पर पानी का स्तर खतरे के निशान को छूने लगा है। रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट (यात्रा बीच में रोक दी गई), शॉर्ट ओरिजिनेट (आधे रास्ते से शुरू की गई) और कुछ को डायवर्ट किया गया है।  
 
बता दें कि बाढ़ का खतरा बढ़ने के साथ ही जालंधर और आसपास के इलाकों में आम लोगों का जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है। निचले इलाकों में पानी भरने से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं। कई जगहों पर सड़क मार्ग बाधित हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। हालांकि स्थिति पर प्रशासन और राहत दल लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। स्थानीय लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की तैयारी भी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News