बाढ़ के खतरे को लेकर DC Jalandhar ने कही ये बात, लोगों से कहा करें ये काम
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:36 PM (IST)

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने रविवार को जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर फैल रही बाढ़ की झूठी खबरों से घबराएँ नहीं और स्पष्ट किया कि अब तक जिले में ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं हुई है। जालंधर कैंट क्षेत्र में बाढ़ से संबंधित अफवाहों का जवाब देते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर रख रहा है और अब तक हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ निचले इलाकों में बढ़े जलस्तर के कारण रातभर हुई बारिश से जलजमाव देखा गया, जिसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से बाढ़ का पानी बताया गया।
डिप्टी कमिश्नर ने जोर देकर कहा कि जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पर्याप्त राहत केंद्र और आवश्यक सामग्री पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसके अलावा जिला स्तर पर फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है (हेल्पलाइन नंबर: 0181-2224417), साथ ही राज्य स्तर का कंट्रोल रूम नंबर 0181-2240064 भी चालू है, जहाँ नागरिक जानकारी या सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ. अग्रवाल ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों का शिकार न होने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन जनता के हितों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।