Jalandhar : चोर ने कोठी में किया हाथ साफ, सोफा से लेकर बाथरूम फिटिंग तक चोरी

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 06:04 PM (IST)

नकोदर : नकोदर के न्यू आदर्श नगर में चोरों ने एक कोठी को निशाना बनाया। घर में रखा सारा सामान चोर चोरी कर ले गए और फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और अब देखना यह होगा कि पुलिस इन चोरों को कब तक पकड़ पाती है। हैरानीजनक बात यह है कि चोर 3-4 दिन से लगातार घर को अपना निशाना बना रहा था और घर के अंदर का सारा सामान सोफा, पंखे, ए.सी. व बाथरूम फीटिंग का सारा सामान चोरी कर ले गया है। 

घर के मालिक ईशान शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उनकी पत्नी जालंधर में नौकरी करते हैं और इस मकान में कभी-कभार ही आते हैं। लेकिन जब आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें बताया कि उनके घर की लाइटें जल रही हैं, तो वे मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।

इसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक चोर गिरोह उनके घर में दाखिल होकर चोरी करता हुआ नज़र आया। पड़ोसियों की ओर से भी पुलिस से इन चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News