वाहन चालक सावधान! जालंधर-अमृतसर हाईवे को लेकर सामने आई यह बड़ी खबर
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 05:34 PM (IST)

जालंधर : जालंधर-अमृतसर हाईवे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जालंधर से अमृतसर जाने वाली मुख्य सड़क भारी बारिश और बाढ़ के कारण धंस गई है। खासकर सुभानपुर के नजदीक यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क धंसने से यहां पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। जालंधर से अमृतसर की ओर जाने वाले वाहन और खासकर कपूरथला और सुभानपुर की तरफ निकलने वाले लोग विशेष सावधानी बरतें।
सड़क का यह हिस्सा जमीन में धंस चुका है और बारिश के बाद कीचड़ और पानी जमा होने से स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। अतः जो लोग इस मार्ग से गुजर रहे हैं, वे धीमी गति से चलें और खासकर ढिल्लवां से कपूरथला जाने वाले वाहन चालक सावधानी से सड़क पार करें। लोग इस घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सांझा कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सावधान हो सकें और कोई भी बड़ा हादसा न हो। वहीं अधिकारियों से अनुरोध है कि सड़क की मरम्मत जल्दी की जाए और लोगों को मार्ग में संभावित खतरों के बारे में समय पर सूचना दी जाए।