बाढ़ के कारण पंजाब का ये Highway हुआ बंद! जालंधर आने-जाने वाले लोग सावधान

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 06:47 PM (IST)

जालंधर/गुरदासपुर (धरमिंदर): लगातार भारी बारिश के कारण हर तरफ तबाही मची हुई है। पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे के गांव नंगलपुर के पास तबाही का मंजर देखने को मिला, जिसके चलते पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे को गांव नंगलपुर के पास एक तरफ से बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण फ्लाईओवर से सटी सर्विस लाइन की जमीन भी डूब गई है। जमीन धंसने से गांव नांगलपुर भी खतरे में है।

PunjabKesari

इसके साथ ही गांव नंगलपुर के कुछ घरों को भी खतरा है, जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे को गांव नंगलपुर के पास एक तरफ से बंद कर दिया है और दूसरी तरफ से खोल दिया है। इसका एक हिस्सा जो जालंधर से आ रहा है को बंद कर दिया गया है ताकि कोई दुर्घटना न हो। जालंधर से आने वाली सड़क का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है ताकि कोई हादसा न हो।

PunjabKesari

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हर तरफ तबाही नजर आ रही है, जहां कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं, वहीं पुलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में भी दिक्कत हो रही है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी ने उनके गांव की ओर ध्यान नहीं दिया। अगर बारिश ऐसे ही जारी रही, तो कुछ ही दिनों में हमारे सारे घर तबाह हो जाएंगे और इसके साथ ही नेशनल हाईवे भी पूरी तरह पानी में बह जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News