Jalandhar में मशहूर Eastwood Village के मालिक के बेटे और भतीजे पर Attack
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 10:33 AM (IST)

जालंधर (मृदुल): गुरु नानक मिशन चौक स्थित नोटोरियस क्लब कम रैस्टोरैंट में उस समय हंगामा हो गया जब मॉडल टाउन और 66 फीट रोड के रईसज़ादों ने मिलकर ईस्टवुड विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे और भतीजे पर शराब के नशे में जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान उनके भतीजे और बेटे के सिर पर सीरियस फ्रैक्चर होने के चलते हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले को लेकर थाना चार की पुलिस के पास एम.एल.आर सहित शिकायत दर्ज करवा दी गई है। हालांकि एस.एच.ओ अनु पलियाल दबाव के चलते इस मामले संबंधी कोई भी जानकारी देने से कतरा रही हैं।
नैशनल हाइवे स्थित ईस्टवुड विलेज नामक कमर्शियल कॉमप्लैक्स के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा ने बताया कि शनिवार शाम को उनका बेटा दिव्यांश और उनका भतीजा मानस दोनों अपने दोस्तों के साथ नोटोरियस क्लब में खाना खाने के लिए गए थे। जहां पता नहीं जब रात को पार्टी खत्म हुई तो वह दोनों जब क्लब से बाहर आने लगे तो उनकी युवकों के साथ बहस हो गई। जोकि उन्हें जानते तक नहीं थे। पार्टी से निकलते वक्त उनकी जब किसी बात को लेकर बहस हुई तो उनके द्वारा बहस करने वाले युवकों को समझाया गया कि वह लड़ाई झगड़ा नहीं चाहते, लेकिन युवकों ने बिना किसी बात सुने ताबड़तोड़ कांच की बोतलों से हमला कर दिया। जिस दौरान उनके भतीजे मानस मल्होत्रा के सिर पर हमला किया गया, जोकि वहां पर बेहोश हो गया। वहीं उसका बेटे को भी गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया। पिता त्रिवेणी मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि हमलावरों को तो उनके बेटे जानते तक नहीं थे, यह तो बाद में पता चला कि 66 फीट रोड का प्रॉपर्टी कारोबारी बंटी चावला और मॉडल टाउन स्थित लैदर जूतों और अन्य एक्सैसरिज़ कारोबारी टैबी भाटिया पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बेटे और भतीजे को पीटा गया है। जिस रात लड़ाई हुई उस वक्त उसके दोस्त दोनों को ग्लोबल अस्पताल ले गए।
जहां दो दिन इलाज चलने के बाद डॉक्टरों द्वारा अन्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। भतीजा और बेटा दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर त्रिवेणी मल्होत्रा ने कहा कि शिकायत उनके द्वारा दे दी गई है। लेकिन फिलहाल बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते उनके इलाज की ओर उनका ध्यान है।
खुद को पत्रकार एसोसिएशन का प्रधान बताने वाले तथाकथित पत्रकार और विवादित डी.सी.पी ने मोटे रुपए लेकर बंद कमरे में की सैटिंग
वहीं सूत्रों की मानें तो शनिवार रात हुई इस खूनी झड़प में खुद को पत्रकार एसोसिएशन का प्रधान बताने वाले तथाकथित पत्रकार ने विवादित डी.सी.पी जिनका मौजूदा सरकार के एक विधायक के साथ पंगा भी पड़ा था, और पंगा पड़ने के बाद काफी समय शहर से दूर रहे हैं, के साथ बंद कमरे में मामला दबाने के साथ साथ मीडिया अदारों में खबरें दबाने के लिए मोटे रुपए खाकर बंद कमरे में सैटिंग की गई थी। लेकिन बाद में मीडिया में फैलने के बाद तथाकथित एसोसिएशन के प्रधान अब मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
अकाली दल का दामन छोड़ भाजपा नेता का दामन थामने वाले नेता का करीबी है 66 फीट रोड पर प्रॉपर्टी डीलर कारोबारी
वहीं बता दें कि हमला करने वाले बंटी चावला जिनके खिलाफ मारपीट करने की सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हुई फुटेज कैद हुई है। तथाकथित आरोपी बंटी चावला हाल ही में अकाली दल का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले विवादित नेता का करीबी है। उन्हीं के मार्फत ही बंटी चावला ने 66 फीट रोड पर कम समय में काफी बड़े स्तर पर प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार कर मोटी कमीशन के बल कारोबार फैलाया है। सूत्रों की मानें तो बंटी चावला के कई साथी इसकी टोपी उसके सिर डालकर एक ही प्रॉपर्टी को तीन तीन बार बेचकर लोगों की इन्वैस्टमैंट लगवा लोगों को मूर्ख भी बना चुके हैं।