Jalandhar बच्ची हत्या मामलाः रोती मां बोली- "पुलिस वालों ने उड़ाया मेरी बेटी का मजाक और...."
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 09:39 AM (IST)
पंजाब डेस्कः जालंधर में 13 साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि जब वह अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग लेकर पुलिस के पास पहुंची, तो ए.सी.पी. गगनदीप सिंह और एस.एच.ओ. मनजिंदर सिंह ने न केवल उसे धमकाया, बल्कि उसकी बेटी का मज़ाक उड़ाते हुए भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल किया। परिवार का कहना है कि पुलिस का यह व्यवहार बेहद दुखद और असंवेदनशील था, जिसने उनके घाव को और गहरा कर दिया।
मृतका की मां ने कहा कि मुझे उक्त पुलिस वालों से आज भी खतरा है। इतना ही नहीं पीड़ित मां ने सी.पी. धनप्रीत कौर को एसीपी और एस.एच.ओ. के खिलाफ शिकायत दी है, जिसकी कॉपी राज्यपाल व डी.जी.पी. को भी भेजी है। वहीं सी.पी. धनप्रीत कौर ने कहा कि मामले में कोताही बरतने वाले सस्पेंडेड ए.एस.आई. मंगत राम को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया है। ए.एस.आई के साथ पी.सी.आर. के दो एएसआई लखबीर सिंह और हरदीप सिंह को सस्पेंड कर विभागिय जांच के आदेश दिए गए है।
गुरुद्वारा साहिब में नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
बच्ची के लिए गुरुद्वारा साहिब में अंतिम अरदास आयोजित की गई, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग पहुंचे। मासूम की तस्वीर व तख्तियां लेकर संगत ने इंसाफ की मांग को दोहराया। अरदास के दौरान वातावरण बेहद गमगीन रहा।

