ज्वाइंट छापेमारी के दौरान पकड़े बिजली चोरों को लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 10:38 AM (IST)

अमृतसर(रमन): इंफोर्समैंट विंग पी.एस.पी.सी.एल. एवं सब-डिवीजन भिखीविंड के अधीन एक ज्वाइंट छापेमारी की गई, जिसमें घरों की चैकिंग की गई।इस दौरान  बिजली चोरी के 8 केस पकड़े गए।


जिस खपतकार द्वारा सप्लाई मीटर बाईपास करके बिजली की चोरी की जा रही थी, उस खपतकार को एक लाख रुपए जुर्माना डाला गया। इस डिवीजन के अधीन खेतीबाड़ी के इस्तेमाल के लिए चलाई जा रही बिजली को 10 किलोवाट के 10 ट्रांसफार्मर जो खपतकार द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अपने स्तर पर ही ट्रांसफार्मर खरीद कर अपने ही साधनों द्वारा लगाकर 7.5 एच.पी. (किलोवाट) की ट्यूवबैल मोटर द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी, को मौके पर बिजली चोरी करते पकड़ा व इनको 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। इसको लेकर एंटी थैफ्ट थाने को केस दर्ज करने के लिए लिखकर भेजा दिया है। इस दौरान इंजी. राजेश कुमार भारद्वाज, इंजी. सकत्तर सिंह ढिल्लों ने बताया कि ज्वाइंट रेड आने वाले समय में और भी की जाएंगी व बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News