शौचालय तोडऩे के रोष स्वरूप नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 11:36 AM (IST)

बाघापुराना (राकेश): वार्ड नंबर-7 के लोगों द्वारा नगर कौंसिल की ओर से शौचालय तोडऩे के रोष स्वरूप कौंसिल के खिलाफ नारेबाजी की गई। मोहल्लावासियों पूर्व कौंसिल मैंबर जगदीश दाना, हैप्पी सहगल, मंगा सिंह, पाल सिंह, हरबंस सिंह ने कहा कि कौंसिल की ओर से मंडीरा वाले छप्पड़ की समस्या को हल करने का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कौंसिल ने यदि गली के साथ नाला बनाना था तो शौचालय छोड़ कर खुदाई करनी चाहिए थी, जबकि कौंसिल ठेकेदार ने पार्षद के कहने पर शौचालय तुड़वा दिए। शौचालय तोडऩे के समय बिजली की तारें मशीन की वजह से टूट गईं, जिससे वार्ड की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। बिजली बोर्ड के अधिकारियों से नोटिस लेते हुए जे.ई. ने कहा कि इसकी सारी भरपाई करवाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा सारा मामला अधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा।

क्या कहना है ई.ओ. का
जब इस संबंध में नगर कौंसिल के ई.ओ. दविन्द्र सिंह तूर से बात की तो उन्होंने कहा कि दलित बस्ती के लोगों के शौचालय सरकारी जगह पर हैं। उनको उन्होंने कई बार यह जगह खाली करने के लिए सूचित किया, लेकिन उन्होंने इस जगह को खाली नहीं किया, जिसके कारण उनको आज मजबूरीवश ऐसी कार्रवाई करनी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News