भारत-पाक सरहद से 1 व्यक्ति काबू, हैरोइन और असला मंगवाने की कर रहे थे कोशिश

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 04:48 PM (IST)

तरनतारन (रमन): थाना खेमकरन की पुलिस द्वारा भारत-पाक सरहद पर हैरोइन और असला मंगवाने वाले एक व्यक्ति को काबू किया गया है, जबकि एक व्यक्ति फरार होने में कामयाब हो गया। जिस तहत पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को काबू करने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है। 

जानकारी देते हुए इंस्पैक्टर बाबू लाल बी कंपनी 14 बटालीयन बी.एस.एफ खेमकरन ने बताया कि बी.एस.एफ जवानों की ओर से बी.ओ.पी मियांवाला ऊतर भारत-पाकि सरहद पर ड्यूटी की जा रही थी कि तभी वहां पर एक जोरा सिंह पुत्र बगीचा सिंह निवासी मेहंदीपुर नामक व्यक्ति जोकि अपने साथी सोनू निवासी अमृतसर के साथ मिलकर मोबाइल पर वट्सएप जरीए किसी से बात करके हैरोइन और असला मंगवाने की कोशिश कर रहे थे। जिनमें से एक व्यक्ति जोरा सिंह को मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति सोनू मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल काबू किए गए आरोपी को थाना खेमकरन की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News