ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में पिता-पुत्र की मौके पर मौत

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 02:02 PM (IST)

तरनतारन (रमन): मोटरसाइकिल और ट्रक की हुई टक्कर दौरान पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। पुलिस द्वारा दोनों मृतकों की लाशें कब्जे में लेकर फरार ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।    

जानकारी के अनुसार मलकीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी अन्नगढ़ जिला अमृतसर अपने ससुराल गांव चूसलेवड़ में गत रात्रि परिवार सहित आया था। आज सुबह अपने रिश्तेदार को खेमकरण से मिल कर वापस लौट रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार मलकीत सिंह उसका बड़ा बेटा हनीप्रीत सिंह (7), छोटा बेटा हार्द्धिक  (5) और सालेहार जसबीर कौर पत्नी संजीव मसीह निवासी खेमकरण जब वापस लौट रहे थे तो पट्टी वाली साइड से जा रहे 10 टायरी ट्रक नंबर पी.बी.05 -ए.एच.-7676 से टकरा गए। हादसे में मौके पर ही मलकीत सिंह और उसके बड़े बेटे हनीप्रीत सिंह की मौत हो गई जबकि छोटा बेटा हार्दिक और जसबीर कौर गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पहले पट्टी के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया और बाद में अमृतसर रैफर कर दिया गया। 

इस संबंधी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे चौकी घरियला के प्रभारी ए.एस.आई. लखविंदर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल सवारों के पीछे आ रहे संजीव मसीह के बयानों पर ट्रक ड्राइवर जंगा सिंह पुत्र गहुरदीप सिंह निवासी मस्तगढ़ के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को डैड हाऊस पट्टी में रखवा दिया गया है जिनका वीरवार को पोस्टमार्ट्म डाक्टरों द्वारा किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News