अमृतसर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, फ्लाइट से उतरे यात्रियों की तलाशी लेने पर ...
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 02:14 PM (IST)

अमृतसर (नीरज) : डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की अमृतसर जोनल टीम ने श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने दुबई से अमृतसर आए दो यात्रियों के सामान से लगभग एक करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों यात्रियों ने अपने कार्गो पैंट के अंदर सोना छिपा रखा था, जो चेन, कंगन और अंगूठियों के रूप में था। DRI टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की और दोनों यात्रियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। अब DRI की इस ताजा कार्रवाई ने कस्टम विभाग की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि जांच अधिकारियों के अनुसार इतनी बड़ी तस्करी आसानी से नहीं की जा सकती। सूत्रों के अनुसार, DRI द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है और अगले कुछ दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here