अमृतसर: लुटेरों ने गोली मारकर नौजवान से छीना ट्रैक्टर-ट्राली

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 08:24 PM (IST)

अमृतसर(अरुण): लुटेरा गिरोह द्वारा सरेआम गोलियां चला कर लूट की वारदातों को अंजाम देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। 

आज देहाती पुलिस के थाना चाटीविंड के अधीन पड़ते क्षेत्र मानावाला नजदीक बठिंडा नैशनल हाईवे सड़क के फ्लाईओवर पर कुछ अज्ञात लुटेरों द्वारा रेत के साथ भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आ रहे चालक नौजवान को गोली मार कर उसका ट्रैक्टर ट्राली छीन लिया। घायल नौजवान जिस की पहचान हरदेव सिंह निवासी पंडोरी गोला, तरनतारन के तौर पर हुई को राहगीरों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लेजाया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना चाटीविंड की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मौके से भागे अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News