Amritsar : लुटेरों ने मचाया आतंक, दवाई लेने जा रही महिला को बनाया निशाना

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 11:48 PM (IST)

तरनतारन : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था किए जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ चोर, लुटेरे सरेआम अनचाही घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीती शाम निजी डाक्टर से अपना इलाज करवाने पहुंची महिला से 2 लुटेरे पर्स छीन कर फरार हो गए। पर्स में मोबाइल, 40 डालर, 12 हजार रुपए भारतीय करंसी, ए.टी.एम. कार्ड मौजूद था।

भुपिंदर सिंह निवासी तरनतारन ने बताया कि बीती कल शाम वह अपनी पत्नी दपिंदर कौर के साथ एल.आई.सी. बीमा दफ्तर के सामने स्थित क्लीनिक से दवाई लेने पहुंचा। वह अपना मोटरसाइकिल पार्क कर रहा था। उसकी पत्नी साइड पर खड़ी थी। तब एक्टिवा सवार 2 व्यक्ति उसकी पत्नी से पर्स छीन कर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने पहले तो उनका पीछा किया। यह घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। पर्स में एप्पल मोबाइल, 40 डालर, 12 हजार रुपए भारतीय करंसी, ए.टी.एम. कार्ड मौजूद था। फिलहाल घटना की शिकायत थाना सिटी तरनतारन की पुलिस को दर्ज करवा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News