Amritsar जाने वालों के लिए जरूरी खबर, इस दिन बंद रहेगा ये रास्ता

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 03:07 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर की तरफ जाने वाले लोगों के बहुत जरूरी खबर सामने आई है। अगर 24 नवंबर को अमृतसर की तरफ जा रहे हैं, ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय सेना जिला प्रशासन अमृतसर के सहयोग से 24 नवंबर, 2024 को इंडिया गेट से अटारी तक हाफ मैराथन दौड़ आयोजित करेगी। इस संबंध में तैयारियों का जायजा लेते हुए असिस्टेंट कमिश्नर गुरसिमरन कौर ने बताया कि हाफ मैराथन के चलते 24 नवंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक अटारी से अमृतसर तक का रास्ता बंद रहेगा और अमृतसर से अटारी तक के रास्ते पर ट्रैफिक सामान्य तौर पर बंद रहेगी। 

उन्होंने बताया कि इस हाफ मैराथन में 5, 10 और 21 किमी की 3 श्रेणियां होंगी और विजेता उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस संबंध में सैन्य अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाफ मैराथन दौड़ की तैयारियों का जायजा लेते हुए सहायक आयुक्त ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के रूट पर एंबुलेंस मेडिकल टीम व स्वच्छता अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस आयोजन का उद्देश्य नागरिक प्रशासन और समाज के साथ सेना के संबंधों को मजबूत करना और विरासत शहर अमृतसर की सुरक्षा में 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है।

असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि हाफ मैराथन सीपी 7 गेट से शुरू होगी और इंडिया गेट से वाघा बॉर्डर तक यू-टर्न लेगी। उन्होंने कहा कि इस मैराथन में  पहिल स्कूल, पिंगलवाड़ा स्कूल और रेड क्रॉस स्कूल के विशेष बच्चे भी भाग लेंगे और वे एक किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन में भाग लेने वाले लोगों के वाहन सीपी 8 गेट पर पार्क किए जाएंगे।

मेजर अक्षत जोशी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हाफ मैराथन दौड़ में रजिस्ट्रेशन हो चुका है। वह 23 नवंबर को सी.पी. 7 गेट पर अपनी टी-शर्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे तथा हाफ मैराथन प्रातः 7 बजे प्रारम्भ होगी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी पलव श्रेष्ठ, सचिव रेडक्रॉस सैमसन मसीह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह, डी.एस.पी बलजीत सिंह, नोडल अधिकारी धर्मिंदर सिंह, जिला खेल कार्यालय से कोच इंदरबीर सिंह, नेहरू युवा केंद्र से रोहित कुमार, आशु विशाल, एस.डी. जगदीश सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News