Amritsar पुलिस कमिश्नर ने जारी किए सख्त आदेश, अधिकारियों को दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 03:40 PM (IST)

अमृतसर: पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने चाइना डोर बेचने वालों विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ सभी थाना प्रमुखों व चौकी इंचार्जों को सख्त कार्रवाई के कड़े आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने साफ तौर से थाना प्रमुखों को आदेश जारी किए हैं कि उनके इलाकों में जो भी चाइना डोर की बिक्री करता है उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही इलाकों में जो भी व्यक्ति नशा बेचता है, उस पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए सलाखों में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ स्लम इलाकों में नशा बिक रहा है और उक्त इलाके के पुलिस अधिकारियोंं व कर्मियों को पता होते हुए भी वो कार्रवाई नहीं करते। पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने साफ तौर से ऐलान किया है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी जानबूझ कर ऐसे मामलों में चुप्पी धारे बैठे व कोई कार्रवाई नहीं करता या फिर उसकी ऐसे लोगों के साथ किसी भी प्रकार की कोई शमूलियत पाई गई तो फिर वो ऐसे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।

उन्होंने कहा कि नशा व चाइना डोर को हर तरफ पूर्ण तौर से बंद करना उनकी प्रथमिकता है और वो ऐसे मामलों को कतई सहन नहीं करेंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते कहा कि अगर उनके इलाके में नशा की ब्रिकी होने संबंधी कोई भी सूचना या शिकायत मिलती है तो बिना कोई समय गवाएं तुरंत सख्त कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि कमिशनरेट पुलिस ने विगत समय में नशा स्मगलरों के विरुद्ध कड़े कदम उठाते हुए कई बड़ा खेपों के साथ कई बड़े नशा स्मगलरों पर कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजते हुए एक रिकार्ड कायम किया है। यह साफ दर्शाता है कि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अपनी टीम को नशों व क्राईम के विरुद्ध कैसे तैयार किया है। वहीं अब पुलिस कमिश्नर ने चाइना डोर से होने वाली दुघर्टनाओं को रोकने की खातिर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को चाइना डोर की ब्रिकी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक मुहिम के आगाज़ का ऐलान कर दिया है। अब आने वालों दिनों में चाईना डोर बेचने वालों के विरुद्ध पूरी तरह से शिकंजा कस दिया जाएगा, ये तय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News