Amritsar में Jalandhar जैसी घटना, पड़ोस में रहते 60 साल के बुजुर्ग ने मासूम से पार की सारी हदें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 12:14 PM (IST)
पंजाब डेस्कः जालंधर के बाद अमृतसर से शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां 60 साल के बुजुर्ग ने पड़ोस में रहती 10 साल की बच्चे से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इस घटना के बाद लोगों में रोष है। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि उनका 10 साल का बच्चा जो कि पतंग के लिए 60 वर्षीय पड़ोसी के घर गया था, जो कि घर में अकेला रहता था, उसने बच्चे को पकड़ कर जबरन कोशिश की, जिससे बच्चा बड़ी मुश्किल से बचकर निकला और उसने घर आकर सारी बात बताई, जिसके बाद उसके पिता और इलाका निवासियों द्वारा थाना डी डीविजन में शिकायत दर्ज करवाकर आरोपी को पुलिस हवाले किया। परिवार ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। इस मौके पर पीड़ित बच्चे के पिता करण मेहता ने बताया कि उनका पड़ोसी अकेला रहता है, उसका बेटा सेना में है और बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि वह व्यक्ति अक्सर उनके बच्चे के साथ ऐसी हरकतें करता था और बच्चे को डराया-धमकाया जाता था, लेकिन आज बच्चे ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए इस बात का खुलासा किया, जिसके चलते आरोपी को थाने लाया गया है। वहीं, पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित बच्चे के पिता द्वारा शिकायत दी गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

