Amritsar में 9 बूथों पर चुनाव रद्द, छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच इतने प्रतिशत वोटिंग
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 09:39 PM (IST)
अमृतसर (नीरज): जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग की गई, जिसमें 9 स्थानों पर चुनाव रद्द करने पड़े, जबकि छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच 38.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति जोन 8 के 9 बूथों जिसमें (खासा बाजार, खासा), जोन नंबर -17 (गिल वरपाल, वरपाल कला और बाबा फौजा सिंह) में चुनाव रद करने पड़े, क्योंकि यहां पर प्रिंटिंग में भारी गलती पकड़ी गई। आप प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह में झाड़ू के बजाय तकड़ी प्रिंट कर दी गई जो कि शिरोमणि अकाली दल (बादल) का चुनाव चिन्ह है। कौन प्रत्याशी विजेता रहेगा और कौन हारेगा इसका फैसला 17 दिसम्बर को होगा। प्रशासन की तरफ से 7 स्ट्राग रुम बनाए गए हैं, जिसमें कड़ी सुरक्षा के बीच बैलेट बॉक्स रखे गए हैं। स्ट्राग रूम के बाहर पहले ही पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध जिला चुनाव अधिकारी की तरफ से लगाया जा चुका है।

