लैक्चर कम हुए तो छात्र ने छोड़ दिया घर, फिर जो हुआ... पूरा मामला पढ़ आप भी रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 11:28 AM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): अपनी स्टडी के दौरान लेक्चर कम होने के कारण परेशान हुए युवक ने घर छोड़ दिया और महाराष्ट्र से अमृतसर आ पहुंचा। युवक के अचानक गायब हो जाने पर उसके घर वाले परेशान हुए। उन्होंने जब सभी रिश्तेदारों से उसके बारे पूछा, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। वहीं अमृतसर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवक को रैस्क्यू करते हुए उसके परिवार वालों के हवाले किया। परिवार वालों ने दुर्ग्याणा पुलिस चौकी के इंचार्ज पंडित अजय कुमार शर्मा व पुलिस चौकी टीम की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मुंबई शहर के हेमकुंट समिति के निवासी शिवम् सरनौवत पुत्र रविंद्र सरनौवत जो कि एम.बी.ए का छात्र है, को अपनी पढ़ाई के दौरान वर्ष के अंत में पता चला कि उसके लैक्चर कम हो चुके हैं, जिसके कारण उसकी स्टडी व करियर में बाधा आ सकती है। इसी बात से परेशान होकर जब उसे कोई रास्ता दिखाई न दिया तो वह 15 दिसंबर को घर छोड़कर ट्रेन पर बैठ गया और रेल की यात्रा के अंतिम पड़ाव पर जब वह ट्रेन के बाहर आया तो स्टेशन देखने पर पता चला कि वह अमृतसर में आ चुका है।

बताया जाता है कि परिवार के सदस्यों ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के हिंजौड़ी पुलिस स्टेशन में युवक शिवम् सरनोवत की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने उसके फोन को सर्विलांस पर लगा दिया था ताकि लोकेशन ट्रेस हो सके। वहीं पर अभी तक घर से भागे हुए शिवम् ने अपना फोन ऑन नहीं किया था।

घटना ने तब मोड़ लिया जब महाराष्ट्र से आए उक्त युवक को पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने अमृतसर के रेलवे स्टेशन के निकट लगते एक ए.टी.एम. से पैसे निकलवाए। इसी दौरान महाराष्ट्र पुलिस को मिले सिग्नल के मुताबिक युवक के अमृतसर होने की इंडिकेशन मिली। पुलिस द्वारा युवक के स्वजनों को सूचित करने के उपरांत उन्होंने ए.टी.एम के साथ लगते निकटवर्ती पुलिस स्टेशन डी-डिवीजन के अंतर्गत आती चौकी से संपर्क किया तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।

दुर्ग्याणा चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर पंडित अजय कुमार शर्मा को जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने पूरी टीम सहित संबंधित क्षेत्र को टारगेट पर लिया, टीम में अर्जुन शर्मा भी शामिल थे। इसी बीच उन्होंने लंबी दौड़-धूप के उपरांत कई स्थानों पर ट्रैप लगाते हुए आखिरकार युवक को रैस्क्यू करते हुए पुलिस चौकी में सुरक्षित कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने समझाया ‘एक वर्ष पूरे जीवन से अधिक नहीं’

पता चला है कि रेस्क्यू के दौरान मुंबई निवासी छात्र को पुलिस चौकी लाने के उपरांत इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर पंडित अजय शर्मा, जो स्वयं एक विद्वान व्यक्ति हैं, ने युवक को कहा कि केवल एक वर्ष लेक्चर कम होने पर तुमने अपना सब कुछ छोड़कर इतना बड़ा कदम उठाया है, यह गलत है!

उन्होंने समझाया कि जीवन के करियर का एक वर्ष पूरे जीवन से बड़ा नहीं हो सकता। पुलिस अधिकारी के समझाने पर आए हुए युवक को भी इसका असर दिखाई दिया और अफसोस भी हुआ। इस दौरान मुंबई से आया उसका जीजा संदीप शंकर शिंदे भी मुंबई से आ गया। दुर्ग्याना पुलिस ने घर छोड़ आए हुए युवक को उसके जीजा के सुपुर्द किया। जीजा/साले दोनों ने ही पुलिस अधिकारी और टीम का आभार व्यक्त करते कहा कि पंजाब पुलिस का जवाब नहीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News