Amritsar में जागरण के दौरान फायरिंग, नौजवान पर चली गोलियां

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 01:00 AM (IST)

अमृतसर (आर. गिल): पंजाब के अमृतसर शहर के आदर्श नगर इलाके में देर रात एक जागरण के दौरान भारी अफरा-तफरी मच गई। आपसी विवाद के बीच अचानक गोली चलने से एक नौजवान को पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए आई.सी.यू. में भर्ती कर लिया है। परिवार ने बेवजह फायरिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

घटना की जानकारी देते हुए घायल नौजवान विक्रम शर्मा, जोकि एक जिम का संचालन करता है और फार्मेसी का काम भी करता है कि भाभी प्रिया ने बताया कि उनके घर के पीछे वाली गली में जागरण का आयोजन चल रहा था। उनके देवर के एक दोस्त ने उन्हें भी जागरण में बुलाया था। वहां सभी लोग प्रसाद के रूप में खाना खा रहे थे। तभी किसी बात को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट शुरू हो गई। घायल नौजवान ने बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की और कहा कि वे बुजुर्ग हैं, उन पर हाथ न उठाया जाए। इसी दौरान इलाके का ही एक युवक वहां पहुंचा और अचानक गोली चला दी, जो सीधे उनके देवर के पैर में जा लगी।

उन्होंने बताया कि गोली लगते ही नौजवान जमीन पर गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने घाव को गंभीर बताते हुए आई.सी.यू. में शिफ्ट कर दिया और फिलहाल किसी को भी उसके पास मिलने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका देवर एक फार्मेसी में काम करता है, शादीशुदा है और परिवार का एक जिम्मेदार सदस्य है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News