पार्षदों ने बैठक में जिला प्रधान की मौजूदगी में मेयर को बताई वार्डों की समस्याएं

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 11:27 AM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम रणजीत एवेन्यू कार्यालय में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान जुगल किशोर शर्मा ने विकास कार्यों को लेकर पार्षदों संघ बैठक की। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनिस कुमार विशेष तौर पर मौजूद थे। इस दौरान पार्षदों ने जिला प्रधान की मौजूदगी में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू को अपनी वार्डों की मुश्किलों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि निगम पर अफसरशाही हॉवी हो रही है जिससे वार्डों में लोगों की समस्याओं का निपटारा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पार्षद लोगों के जवाबदेह है, लोगों ने अपनी वोटे डाल कर निगम हाऊस में भेजा है। इस दौरान मेयर रिंटू ने आश्वासन दिया कि पार्षदों की समस्याओं का निपटारा पहल के आधार पर होगा एवं अधिकारी उसके जवाबदेह होंगे। उन्होंने बताया कि आगे से जब भी निगम हाऊस की बैठक हुआ करेंगी उससे दो पहले जिला प्रधान को उसके बारे में सूचित किया जाएगा एवं शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी। 

इस दौरान प्रधान शर्मा ने बताया कि बैठक में पार्षदों ने जहां अपनी समस्याएं बताईं, वहीं कांग्रेसी पार्टी का अंग्रेजी से हिन्दी पेपर निकल रहा है जिसको लेकर पार्षदों को लेकर मैंबर बनाने के लिए 25-25 फार्म बांटे गएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यालय में पहले भी विकास तोड़ विकास कार्य हुए हैं एवं आगे भी विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं आएगी। इस अवसर पर पार्षद संजीव टांगरी, महेश खन्ना, विकास सोनी, अनेक सिंह, सुनील कोंटी, जतिन्द्र हैपी, रमन रम्मी, छवि ढिल्लों, जगदीप सिंह रिंकू नरुला, समीर दत्ता आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News