ऑस्ट्रेलिया में पक्का करवाने के नाम पर ठगे लाखों, केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 06:28 PM (IST)
तरनतारन (रमन): ऑस्ट्रेलिया में पक्का करवाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी मारने के मामले में थाना सदर की पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली महिला सहित 3 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मनिंदरजीत कौर ने बताया कि सोनिया प्रीत कौर, अनमोल सिंह, कर्मजीत कौर ने उसके बेटे ओंकार दीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया में पक्का करवाने का झांसा दिया और उससे 40 रुपए रुपए ठग लिए। सुखराज सिंह के बेटे अनमोल सिंह, पत्नी करमजीत कौर सिंह निवासी दयालपुर जिला तरनतारन ने अपने बेटे ओंकार की हत्या कर दी।
ओंकार दीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया में बसाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए की ठगी की गई। इसके बाद न तो आरोपियों ने उसके बेटे को पक्का करवाया और न ही उनके पैसे वापस किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here