Punjab Pollution: जहरीली हुई Amritsar की हवा, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में AQI
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 03:27 PM (IST)
पंजाब डेस्कः अमृतसर में वायु प्रदूषण ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, न्यू अमृतसर कॉलोनी में AQI (US) का स्तर 963 तक पहुंच गया है, जिसे “बेहद खतरनाक” श्रेणी में रखा गया है। यह स्तर 27 दिसंबर 2025 को सुबह 10:07 बजे दर्ज किया गया, जिसके बाद अमृतसर दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।
हालांकि यह आंकड़े एक एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग वेबसाइट के माध्यम से सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर, अमृतसर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सूत्रों के अनुसार आज सुबह अमृतसर में AQI का स्तर 571 दर्ज किया गया है। यह स्तर देश की सबसे प्रदूषित मानी जाने वाली राजधानी दिल्ली से भी अधिक है।
अब सवाल यह उठता है कि वेबसाइट के आंकड़ों और सरकारी आंकड़ों में इतना अंतर क्यों दिखाई दे रहा है। दरअसल, वेबसाइट पर जो डेटा दिखाया गया है वह US AQI स्टैंडर्ड पर आधारित है, जबकि भारत में वायु गुणवत्ता मापने का पैमाना अमेरिका से अलग है। इसी वजह से दोनों आंकड़ों में अंतर देखने को मिल रहा है। इस अंतर को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि अलग-अलग मानकों के कारण AQI का स्तर अलग दिख सकता है, लेकिन दोनों ही हालात अमृतसर की हवा को बेहद खतरनाक स्थिति में दर्शाते हैं।

