गैंगस्टर शुभम का साथी अमन बलवान गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 11:44 AM (IST)

चौक मेहता,(कैप्टन): डी.जी.पी. पंजाब सुरेश अरोड़ा के आदेशानुसार एस.एस.पी. अमृतसर (देहाती) परमपाल सिंह के निर्देशों, एस.पी.(डी.) हरपाल सिंह और डी.एस.पी. जंडियाला गुरु गुरमीत सिंह के नेतृत्व में थाना मेहता की पुलिस ने एक नामी गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना मेहता के एस.एच.ओ. सब-इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. हरदीप सिंह, ए.एस.आई. जगतार सिंह व अन्य पुलिस मुलाजिमों समेत लगाए गए स्पैशल नाके दौरान गैंगस्टर अमनदीप सिंह उर्फ अमन बलवान पुत्र अजीत सिंह निवासी सैदोके को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 32 बोर का पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि अमन बलवान नामी गैंगस्टर शुभम का साथी है, जिसे थाना मेहता की पुलिस तलाश कर रही थी। एस.एच.ओ. अमनदीप सिंह ने कहा कि अमन बलवान से कई और खुलासे होने की उम्मीद है।