Helo! अपने परिवार की जान प्यारी है तो ....मौजूदा सरपंच को गैंगस्टर की धमकी

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 12:03 AM (IST)

तरनतारन :  जिले में गैंगस्टरों द्वारा व्यापारियों व अन्य लोगों से लाखों-करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसका एक और उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब एक गैंगस्टर ने मौजूदा सरपंच को फोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। फिलहाल, सरहाली थाने की पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पट्टी मल्ले, सरहाली कला निवासी बलकार सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने जिले के एस.एस.पी. को दिए आवेदन में बताया कि वह गांव सरहाली का मौजूदा सरपंच है। 13 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर बताया, जिसने उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और कहा कि अगर तुम्हें अपनी और अपने परिवार की जान प्यारी है तो मुझे एक करोड़ रुपए फिरौती के तौर पर दो, नहीं तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को नुक्सान पहुंचा दूंगा। उन्होंने परिवार के सदस्यों के बारे में सारी जानकारी दी, जिसमें यह भी शामिल था कि वे घर से कब और कहां जाएंगे। डर के कारण सरपंच ने उसी दिन पुलिस को यह जानकारी नहीं दी। इस संबंध में थाना सरहाली के ए.एस.आई. बीर सिंह ने बताया कि इस जबरन वसूली मामले में पुलिस ने मौजूदा सरपंच बलकार सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News