बाढ़ पीड़ितों के लिए कैबिनेट मंत्री भुल्लर का बड़ा ऐलान, कहा-हर परिवार को मिलेंगे...
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 06:26 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : तरनतारन में बाढ़ पीड़ितों के लिए कैबिनेट मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि तरनतारन में परिवारों की हालत को देखते कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने हर परिवार को 5-5 मरले का प्लाट देने का ऐलान किया है। दरअसल तरनतारन पहुंचे कैबिनेट मंत्री भुल्लर बाढ़ प्रभावित लोगों की हालत देखकर भावुक हो गए तथा कहा कि लोगों के ऐसे हालात नहीं देखे जाते।
विधानसभा हलका पट्टी के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित इलाकों के परिवारों को सरकार की ओर से पंचायत की ज़मीन में से 5-5 मरले के रिहायशी प्लॉट दिए जाएंगे और पानी में फंसे परिवारों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए खुद जाकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। मंत्री भुल्लर ने कहा कि पानी की मार झेल रहे लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं।