Punjab : इस विभाग में भरे जाएंगे 1568 रिक्द पद! पंजाब सरकार ने दी हरी झंडी

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 07:09 PM (IST)

पंजाब डैस्क। पंजाब सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। राज्य सरकार की ओर से एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) और स्टाफ नर्सों के कुल 1,568 रिक्त पदों को भरने को मंजूरी दे दी गई है। यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत की जाएगी, जिससे सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों की कमी को दूर किया जा सकेगा।

सरकारी जानकारी के अनुसार, एएनएम के कुल 2,000 स्वीकृत पदों में से 729 रिक्त पदों और स्टाफ नर्सों के 1,896 स्वीकृत पदों में से 839 रिक्त पदों को भरा जाएगा। लंबे समय से इन पदों के खाली रहने के कारण कई स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। सरकार का मानना है कि इन भर्तियों से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और आम जनता को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

इन भर्तियों के कारण राज्य सरकार पर सालाना लगभग 48.88 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ने का अनुमान है। इसमें से एएनएम पदों पर होने वाला वार्षिक खर्च करीब 18.98 करोड़ रुपये होगा, जबकि स्टाफ नर्सों पर लगभग 29.90 करोड़ रुपये सालाना खर्च किए जाएंगे। सरकार ने यह भी बताया कि स्वीकृत वेतन संरचना के अनुसार एएनएम को 21,700 रुपये प्रति माह और स्टाफ नर्सों को 29,700 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News