पंजाब में परिवार को गैंगस्टर की धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की जांच
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 09:55 PM (IST)

तरनतारन (रमन): विधानसभा क्षेत्र खडूर साहिब के अंतर्गत आने वाले मुंडा पिंड निवासी एक व्यक्ति से गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के हवाले से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। फिरौती न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस संबंध में थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मुंडा गांव निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 17 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक भारतीय नंबर से कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम मनदीप सिंह बताया और कहा कि वह लखबीर सिंह लंडा का भाई है, जो इस समय कपूरथला जेल में बंद है। कॉल करने वाले ने 5 लाख रुपए की मांग की। फिरौती की रकम न देने पर उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। जब मुद्दई ने इस संबंध में उनसे 50,000 रुपए देने को कहा तो उन्हें एक विदेशी नंबर से फिर कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने मुझसे 1 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर फिरौती की रकम न दी गई तो वह उनके परिवार के सदस्यों के शव उठाने के लिए तैयार रहें। फिरौती के लिए आए इस फोन कॉल से परिवार में काफी डर पैदा हो गया है। इस संबंध में थाना श्री गोइंदवाल साहिब के ए.एस.आई. बलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बयान दर्ज कर इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।