नए साल से पहले पंजाब पुलिस और BSF का बड़ा Action, DGP ने किया Tweet

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 10:29 AM (IST)

चंडीगढ़/अमृतसर:  नए साल से पहले पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और बीएसएफ ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है। अमृतसर के लोपोके थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव डल्लेके के पास चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने करीब 12.050 किलो हेरोइन बरामद की है।

huge consignment of heroin seized in punjab

अधिकारियों के अनुसार, इलाके में ड्रोन मूवमेंट की खुफिया सूचना मिलने के बाद यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसके दौरान हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने और नशा नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

PunjabKesari

 

उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी सबूतों तथा मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर तस्करों के आगे और पीछे के पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News