पंजाब में फिर से Encounter, रिहायशी इलाके में पुलिस–बदमाश हुए आमने-सामने
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 05:39 PM (IST)
अमृतसर : अमृतसर से इस वक्त एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। शहर के छहर्टा इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें बदमाश के घायल होने की सूचना है, पुलिस ने आरोपी को मौके से काबू कर लिया है। घायल बदमाश की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ रोनी के रूप में हुई है, जो पेशे से डिलीवरी बॉय का काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को आरोपी की आपराधिक गतिविधियों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस टीम ने छेहरटा क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच शुरू की। जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की, आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर गोलियां चला दीं। घटना रिहायशी इलाके में होने के कारण इलाके में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया। घायल अवस्था में आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वह पुलिस निगरानी में इलाजाधीन है। आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल उसने पुलिस पर फायरिंग के दौरान किया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के तार किसी बड़े गैंग से जुड़े हैं या वह किसी आपराधिक गिरोह के लिए काम कर रहा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उससे पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी डिलीवरी बॉय की आड़ में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं था।

