पहले दी धमकी और फिर फिरौती न देने पर गैंगस्टर ने दिया इस वारदात को अंजाम, फैली दहशत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 01:11 PM (IST)
अमृतसर (संजीव): जिला अमृतसर देहाती के मजीठा थाना क्षेत्र में फिरौती न देने पर कर शोरूम को आग लगा दी। वारदात से पहले शोरूम मालिक को लगातार धमकियां दी जा रही थीं, एक ऑडियो कॉल में गैंगस्टर शोरूम मालिक को धमकियां देता और जलने की बात कर रहा था।
विदेशी नंबर से आ रही थी कॉल
कमलप्रीत सिंह ने बताया कि दीपावली से ही उसे लगातार 50 लाख की फिरौती मांगने की कॉल आ रही थी और उसमें धमकाया जा रहा था। धमकियां देने वाले ने अपनी पहचान अमन गौता बताई और कहा कि वह कई वारदातों में शामिल है। ऑडियो कॉल में यह भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि वह जल्द ही तुम्हें नुक्सान करेगा।
कमलप्रीत सिंह ने बताया कि बाइक पर आधा दर्जन के करीब युवक आए और पैट्रोल डालकर बाहर खड़ी गाड़ियों को आग लगा दी। पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी साफ दिखाई दे रहे हैं कि वह आगजनी की घटना के बाद तोड़-फोड़ कर रहे हैं, आग लगाने के बाद आरोपियों द्वारा फायरिंग भी की गई। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

