STF टीम ने 8 किलो अफीम की बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 04:46 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : जिला तरनतारन की एस.टी.एफ.टीम ने 8 किलो अफीम समेत दो-तीन आरोपिओं को काबू करने में सफलता हासिल की है। हालांकि इसके बारे में कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। 

पता चला है की एस.टी.एफ.टीम द्वारा जिले के किसी इलाके मे से कुछ आरोपिओं को एक वाहन में अफीम की तस्करी करने के जुर्म में काबू करते हुए पूछताछ  आरंभ की गई है। यह भी पता चला है की टीम अफीम बरामदगी मामले में बुधवार को प्रैस काफ्रेंंस कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News