नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश: 3 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हेरोइन व हथियार बरामद

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 10:08 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): जिला अमृतसर ग्रामीण की पुलिस ने एक बड़े नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अर्जुन अरोड़ा, दिलप्रीत कौर और प्रथम शर्मा शामिल हैं। यह जानकारी डीआईजी बॉर्डर रेंज और एसएसपी ग्रामीण ने दी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को अर्जुन अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से 4 किलो 863 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जांच के दौरान अर्जुन अरोड़ा ने अपने साथियों प्रथम शर्मा और दिलप्रीत कौर के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो पिस्तौल, एक पंप एक्शन राइफल, 45 जिंदा कारतूस, एक स्प्रिंगफील्ड राइफल और 25 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों के साथियों में अभिराज सिंह, नंदनी शर्मा और सतवीर सिंह भी शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सतवीर सिंह के खिलाफ पहले से 19 और अभिराज के खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News