SGPC चाहे तो जल्द खुल सकता है करतारपुर कॉरिडोर: जीरा

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 03:55 PM (IST)

अमृतसर: करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर जीरा के विधायक कुलबीर जीरा ने कहा कि अगर शिरोमणि कमेटी चाहे तो यह रास्ता जल्द खुल सकता है।  यहां प्रैस कान्फ़्रेंस करते हुए जीरा ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर वह एस.जी.पी.सी. प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल के साथ मुलाकात करेंगे।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यदि शिरोमणि समिति चाहे तो करतापुर रास्ते को जल्द खुलवा सकती है क्योंकि केला नत्थू सिंह वाला में 600 एकड़ जमीन जो स्वर्गीय स. नत्था सिंह जी ने डेरा बाबा नानक शिरोमणि कमेटी के नाम की है अगर शिरोमणी कमेटी चाहे तो यह ज़मीन एक्वायर सकती है और उस ज़मीन का उन किसानों की जमीन के साथ अदला-बदली कर सकती है। इसलिए वह शिरोमणि कमेटी के प्रधान को आंतरिक कमेटी की मीटिंग में अपील करेंगे जिससे करतारपुर साहिब का रास्ता जल्द से जल्द खुल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News