विवाह का झांसा दे छात्रा का अपहरण
punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 03:50 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): विवाह का झांसा देकर छात्रा को अपहरण कर ले जाने के आरोप में थाना कम्बों की पुलिस ने हरमन सिंह निवासी जोड़ा के विरूद्ध केस दर्ज किया है। जगजीत सिंह निवासी सोहिया खुर्द ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बुआ की लड़की जशनप्रीत कौर 12वीं की छात्रा है और उनके पास सोहिया खुर्द रह रही थी। विगत मध्यरात्रि वह अचानक घर से कहीं चली गई, उन्हें पता चला है कि उक्त आरोपी जशनप्रीत कौर विवाह का झांसा देकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रूप से घायल हुई उसकी माता घटनास्थल पर ही दम तोड़ गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिवार वालों को सौंप दिया, वहीं दूसरी ओर फरार हो हुए ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।