एम.पी. औजला पर सोसायटी के ताले तोड़ने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 08:42 AM (IST)

अमृतसर(छीना): मैंबर पार्लियामैंट गुरजीत सिंह औजला के खिलाफ की सुलतानविंड तरफ/माहल कोआपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी लि. के सैक्टरी ने पुलिस चौकी सुल्तानविंड में शिकायत दी है कि औजला ने अपने हमातियों का सोसायटी पर कब्जा करवाने के लिए सोसायटी के ताले तोड़कर अपने ताले लगा दिए हैं। 

इस संबंधी सोसायटी के प्रधान मिलाप सिंह सुल्तानविंड और उप-प्रधान जसबीर सिंह माहल ने चेतावनी दी कि पुलिस प्रशासन ने यदि एम.पी. औजला के खिलाफ कार्रवाई करने में ढील की तो हाईकोर्ट तक पहुंच की जाएगी। इस संबंध में मैंबर पार्लियामैंट गुरजीत सिंह औजला ने जबरन ताले तोडऩे के आरोप को नकारतें कहा कि सारी कार्रवाई तहसीलदार और प्रशासनिक आधिकारी की मौजूदगी में हुई है। सोसायटी वाली जगह पर डिस्पैंसरी होती थी, परन्तु आतंकवाद समय पर डाक्टर वहां से चले गए थे, जिसके बाद सोसायटी वालों ने सारी जगह पर अपना कब्जा जमा लिया था, परन्तु अब इस जगह पर लोगों की सुविधा के लिए फिर से डिस्पैंसरी खोली जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News