पिता की हत्या कर संस्कार के बाद राख नाले में बहा दी थी, दोनों पुत्र गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 01:22 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): जायदाद में हिस्सा न देने पर अपने पिता को मौत के घाट उतार सबूतों को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से शव का अंतिम संस्कार कर राख नाले में फैंकने के आरोप में थाना ङ्क्षभडी सैदां की पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों भाई दविन्द्र सिंह व शमशेर सिंह (दोनों पुत्र) निवासी घडियाल को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

थाना भिंडी सैदां के इंचार्ज इंस्पैक्ट यादविन्द्र सिंह की शिकायत पर दर्ज किए मामले में उनका कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपियों ने अपने 60 वर्षीय पिता हरपाल सिंह की ‘कस्सी’ के साथ हत्या कर सबूत मिटाने के लिए उसके शव का अंतिम संस्कार कर राख को नाले में फैंक दिया है जिस पर पुलिस पार्टी के साथ हरपाल सिंह के घर पर छापेमारी की गई और उक्त आरोपी दविन्द्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जिसने माना कि उसने अपने छोटे भाई शमशेर सिंह के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतारा है। उनका पिता जमीन उनके नाम पर नहीं कर रहा था और वह चरित्र का भी ठीक नहीं था। इसी कारण उन्होंने अपने पिता को मौत के घाट उतारा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News