बिजली बंद रहेगी

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 09:42 AM (IST)

अमृतसर (रमन): पावरकॉम के एस.डी.ओ. टैक्नीकल नरिन्द्र सिंह चाटीविंड ने बताया कि सोमवार को जरूरी मुरम्मत के चलते कुछ इलाकों में बिजली बंद की जाएगी। 132 के.वी. सब-स्टेशन सकत्तरी बाग से चलते 11 के.वी. फीडर मोहन राइस मिल, 11 के.वी. फीडर बाबा दीप सिंह, अटारी साहिब, भाई कन्हैया जी, सुल्तानविंड नंबर-1, फ्रैंड्स कालोनी, भाई मंझ सिंह, 11 के.वी. सिटी फीडर, 11 के.वी. फीडर सुल्तानविंड रोड, तूत साहिब, सरवरपुरा व कपूर नगर इलाकों में 10 से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उधर एस.डी.ओ. इंजी. कुलवंत सिंह ने बताया कि 220 के.वी. सब-स्टेशन वरपाल से चलते 66 के.वी. सब-स्टेशन गुरवाली कोट मित्त सिंह के इलाकों में 10.30 से 4.30 तक बिजली बंद रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News