सिद्धू का खूनी पुल की मुरम्मत के लिए राशि देना प्रशंसनीय : संधू रणीके
punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 03:26 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सरहदी गांव मुहावा के खूनी पुल की मुरम्मत के लिए कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दी गई 5 लाख की राशि से दुर्घटनाओं को नकेल पड़ेगी। सिद्धू का प्रयास प्रशंसनीय है। ये शब्द नशा विरोधी लहर के मुख्य संस्थापक व प्रसिद्ध समाज सेवक पूर्ण सिंह संधू रणीके ने कहे। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले उक्त पुल पर रेङ्क्षलग न होने के कारण डी.ए.वी. स्कूल की वैन पुल से नाले में गिर गई थी जिस से 7 बच्चों की मौत हो गई थी।
उस समय प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक दलों के नेता बड़ी संख्या में पहुंचे थे व पुल का निर्माण जल्द करवाने की बात कही थी परंतु अधिकारियो और नेताओं ने अपना वायदा पूरा नहीं किया। कैबिनेट मंत्री सिद्धू द्वारा उक्त पुल के निर्माण के लिए राशि देना व नाले में गिरे मासूम बच्चों को बचाने वाले नौजवान कर्मबीर सिंह को भी अपनी जेब से 1 लाख रुपए देना सराहनीय है। सभी नेताओं को सिद्धू से नसीहत लेनी चाहिए और ऐसे वायदे नहीं करने चाहिए जिन्हें वे कभी पूरे न कर सकें। इस मौके पर डा. ढींगरा, लक्खा सिंह पहलवान, रंधावा एक्सियन, राजेश शर्मा चीफ एग्रीकल्चर अधिकारी, मा. मेजर सिंह, छवि अटारी, भोला आदि मौजूद थे।